Best WhatsApp Alternative Apps You Can Use in 2021

Sahilkushwah
3 min readJan 27, 2021

--

जय हिंद दोस्तों

क्या आप परेशान हैं Whatsapp की चेंज हुई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) , क्या आप यह सोच रहे हैं Whatsapp के अलावा कौन सा ऐप यूज करें जो सिक्योर हो, क्या आप Whatsapp का अल्टरनेटिव ढूंढ रहे हैं। तो दोस्तों आपकी सभी सवालों का जवाब आज हम लेकर आए हैं ।

Signal App :-

जब से Whatsapp में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है तब से Whatsapp प्राइवेसी पॉलिसी ने यूजर के बीच कोहराम मचा रखा है, नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत Whatsapp ने आपको 8 फरवरी तक मौका दिया है कि आप उसकी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हैं फिर तो ठीक है नहीं तो आपका Whatsapp Account ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा।

इसके बाद यूजर Whatsapp से किनारा करने कि सोचने लगे हैं अब यूजर Whatsapp का अल्टरनेटिव तलाश रहे हैं।

इसी बीच एक और मैसेंजर एप Signal App को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। यह ऐप पूरी दुनिया में प्राइवेसी पॉलिसी के लिए सिक्योर बताया जा रहा है, इस बात को दुनिया के अमीर सक्स Elon Musk ने स्वीकार किया है जिन्होंने खुद Signal app को यूज करने की सलाह दी है लाखों यूजर अपने फोन में Google Play Store से signal app को Download कर चुके है।

Signal App ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। कंपनी की ओर से कहा गया है की पिछले दो दिन में यूजर के भारी संख्या में डाउनलोड करने से वेरीफिकेशन कोड (Verification code) लेट आ रहे है।

अब यह ऐप भारत समेत दुनिया भर के देशों में एप्पल एप स्टोर पर टॉप फ्री एप बन गया है। Signal App ने Apple App store के टॉप फ्री एप्स के चार्ट को Tweet किया है इसमें यह देखा जा सकता है की यह ऐप No 1 पर है। यानी भारत में Signal App ने Whatsapp को पीछे पछाड़ कर नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है साथ ही जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, Hong Kong और Switzerland मैं भी Signal App ने Whatsapp को पीछे छोड़ दिया है।

इसके अलावा भी हंगरी और जर्मनी में भी Signal App गूगल प्ले स्टोर पर नंबर वन App बना हुआ है । Signal App को Whatsapp के सबसे बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है हालांकि Whatsapp के विकल्प के रूप में टेलीग्राम का भी नाम आ रहा है लेकिन सिक्योरिटी और permission के मामले में Signal App ने बाकी सारे Apps को पीछे छोड़ दिया है।

News Agency रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार Signal App को 2 दिन में Android और iOS डिवाइस पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। साथ भी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2021 के पहले हफ्ते में Whatsapp के इंस्टॉलेशन में 11 % की गिरावट आई है ।

Signal App WhatsApp की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेंजर एप है जिसे आप Windows, Mac os , Android, iOS Devices मैं इस्तेमाल कर सकते हैं। Signal App की Ownership Signal Foundation और Signal Messenger LLC के पास है और यह नॉनप्रॉफिट (Non Profit) कंपनी है।

WhatsApp की तरह आप इसमें वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और फोटोस, विडियोज को भी शेयर कर सकते हैं आप चाहे तो इस ऐप में Whatsapp की तरह ग्रुप भी बना सकते हैं।

Signal App Key Features :-

  1. Signal App में आप बहुत सारे ग्रुप बना सकते हैं और उसमें मैसेज सेंड कर सकते हैं।

2. वीडियो कॉलिंग एंड वॉइस कॉलिंग Signal Appपूरी तरीके से सपोर्ट करता है।

3. Signal App की सिक्योरिटी एंड टू एंड इंक्रिप्शन (End to End Encryption) है जिससे आपका अकाउंट बहुत ही सिक्योर हो जाता है |

4. Signal App User Friendly है क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस (User — Interface) बहुत ही सिंपल है |

--

--

Sahilkushwah
Sahilkushwah

Written by Sahilkushwah

0 Followers

Sahil Kushwah provides information about Python computer programming, hackerrank problem solution ,Tech News,Technology and Mobile Review in Hindi.

No responses yet